ज़िनदगी के कैसे हैं देखो तो ये रंग
कभी हैं ये अँधेरा कभी हम हुए रौशनी के संग
मुझे तब ये लगा था जेसे अब नहीं बचा कुछ
अब लग रहा की जेसे दमन में आ गया सब
वो वक़्त था कुछ ऐसा की आंसू भी कम पड़े थे
अब तो मेरी राहो में बस फूल ही झाडे थे
ज़िन्दगी फिसल रही थी रेत की तरह तब
मेरे पास हैं एक प्याला अब रेत थामने को
मेरी आँखों की नमी तब हो चली थी खारी
इन आंसुओ को पी जाते हो शरबत समझ के अब तुम
कल तुम अगर होते तो ये ना जान पाती
काला भी तो एक रंग हैं इस रंगीन ज़िन्दगी का
No comments:
Post a Comment