हर बात में तुम हो
मेरे हर जज्बात में तुम हो
इस रात में तुम हो
मेरे हर अहसास में तुम हो
पानी की बूँदें बनकर
लहरा जाते हो मेरे बालो में
सोचते ही सोचते
आ जाते हो मेरे ख्वाबो में
तनहा में कभी रह न पाई
जिंदगी में जब से तुम हो
एक कदम जो ही लड़खादय
थमते मिले तुम हो
मेरे हर अंदाज़ में तुम हो
मेरे हर ख्याल में तुम हो
आशाओ के पंख लगाकर
जब भी उड़ने लगती हु
हाथ थाम कर मेरा और आगे ले जाते हो
मुझे हँसाते हो,मुझे रुलाते हो
ज़िन्दगी के हर पहलु से रूबरू करते हो
खुद के कैसे चोट पहुचाऊ
जब मेरी ज़िन्दगी ही तुम हो
आब तो में में न रही
बस तुम हो तुम ही तुम हो